Thursday, October 29, 2015

जवाब चाहिये



हर साल हम रावण जलाते हैं, बड़ी बड़ी बाते लिखते हैं कि ये दिन बुराई पर सच्चाई की जीत होती है, पुराने समय का तो पता नहीं बस पढ़ा है, लेकिन आज के समय में क्या सच में ऐसा होता बै, क्या किसी ने बुराई को हारते देखा है ? सच सामने जरूर आता है लेकिन तब तक झूठ अपनी जिंदगी के मजे ले चुका होता है और सच थका हारा, कमजोर और बूढ़ा हो चुका होता है........  ऐसा क्यों
हम क्या सिखायें बच्चो को कि सच बोलो और पिसते रहो या झूठ बोलो और जिंदगी के मजे लो...... जवाब चाहिये सबसे







1 comment: